बॉलीवुड के सीरियल किसर इमरान हाशमी 24 मार्च को अपना 39वां बर्थडे मना रहे हैं। फिल्म ‘फुटपाथ’ (2003) से अपने करियर की शुरुआत करने वाले इमरान अपनी एक्टिंग से ज्यादा किसिंग सीन्स के लिए पहचाने जाते हैं। वैसे इमरान पाकिस्तान में भी काफी फेमस हैं, जिसकी वजह है उनका हमशक्ल जो पाकिस्तान में रहता है।
सोशल मीडिया पर एक्टिव हैं मजदाक…
जी हां, कुछ वक्त पहले ही उनके हमशक्ल मजदाक जान की फोटोज सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुई थीं। सोशल मीडिया पर एक्टिव मजदाक को कोई भी देखता है तो इमरान समझता है। पाकिस्तान में वाले मजदाक अब एक्टिंग वर्ल्ड में आने का प्लान कर रहे हैं जल्द वे मॉडलिंग भी शुरू करने वाले हैं।
शक्ल की वजह से रातोंरात स्टार बने मजदाक
मजदाक ने अपने एक इंटरव्यू में बताया था कि वे बिना कुछ करे सिर्फ फेस की वजह से वे रातों रात स्टार बन चुके हैं। वे बताते हैं, “मुझे बहुत अच्छा लगता है जब लोग मेरे साथ सेल्फी खिंचाते हैं और मुझसे बात करना चाहते हैं। मैं बिना कुछ करे ही इमरान का हमशक्ल होने के नाते पाकिस्तान में स्टार बन चुका हूं। इस बात को लेकर मैं काफी खुश हूं।”