News Social Viral

कंगना रनौत ने ‘टू-पीस’ वाली फोटो की देवी भैरवी से की तुलना, उनके सपोर्टर्स ही विरोध में उतरे

0
Please log in or register to do it.

Kangana Ranaut’s Supporters Troll Her: कंगना रनौत ने अपनी बिकीनी वाली तस्वीर को ट्रोल करने वालों को ऐसा जवाब दिया है, जिससे उनके समर्थक भी भड़क गए हैं।


kangna ranaut
कंगना रनौत की बिकीनी वाली तस्वीर पर बवाल बढ़ता जा रहा है। टू-पीस में फोटो डालने पर ट्रोल करने वालों को कंगना ने जो जवाब दिया था, वो उनके ही सपोर्टर्स को रास नहीं आया। अब सपोर्टर्स कंगना को उस ट्वीट पर माफी मांगने के लिए कह रहे हैं, जिसमें उन्होंने बिकीनी वाले फोटो की तुलना मां भैरवी से की है।

बिकीनी वाली तस्वीर पर ट्रोल हुई थीं कंगना
कंगना रनौत ने बुधवार को एक ट्वीट किया था। इसमें उन्होंने अपनी पुरानी तस्वीर पोस्ट की थी और लिखा था कि यह मैक्सिको के एक आइलैंड की तस्वीर है। उनकी यह फोटो कुछ लोगों को पसंद नहीं आई और संस्कृति का हवाला देते हुए कंगना को ट्रोल किया। कंगना ने ट्रोल्स के जवाब में ट्वीट लिखा कि धर्म के ठेकेदार ना बनें।

 

कंगना ने ट्वीट किया था… कुछ लोग मेरी बिकिनी पिक्चर देखकर मुझे धर्म और सनातन का लेक्चर दे रहे हैं, अगर कभी मां भैरवी बाल खोल, वस्त्रहीन, खून पीने वाली छवि लेकर सामने आ जाए तो तुम्हारा क्या होगा? तुम्हारी तो फट जाएगी और खुद को भक्त कहते हो? धर्म पे चलो उसके ठेकेदार मत बनो…. जय श्री राम

 

समर्थक भी विरोध में उतरे, कहा- मांगो माफी
अब कंगना के इस ट्वीट ने उनके सपोर्टर्स को भी नाराज कर दिया है। लोगों ने कंगना से ये ट्वीट डिलीट करने और माफी मांगने की मांग की है। एक यूजर ने लिखा है, मतलब आपका समर्थन हमने किया तो आप हमारी देवियों की तुलना अपनी नग्नताभरी तस्वीरों से करेंगी ये तो सच में मूर्खतापूर्ण ट्वीट है। आपका समर्थन हमने माहौल का ध्यान रखते हुए किया था, इसका मतलब ये नहीं कि कुछ भी लिखोगी, इस ट्वीट के लिए क्षमा मांगो।

 

Source : https://navbharattimes.indiatimes.com/

#1

The Magic Kids - Hollywood Hindi Dubbed Movie
India-China Tension: Donald Trump को जवाब देने के बाद चीन ने भारत को दिया फिर झटका

Reactions

Nobody liked ?

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.