यूटिलिटी डेस्क।रिलायंस जियो के \’जियो रिपब्लिक डे ऑफर\’ के प्लान को अब यूज किया जा सकता है। इस ऑफर में कई पुराने प्लान में डाटा लिमिट बढ़ा दी गई है। दूसरी तरफ, कंपनी ने नया धमाका करते हुए देश का सबसे सस्ता महीनेभर वाला 4G डाटा प्लान लॉन्च किया है। इस प्लान की कीमत सिर्फ 49 रुपए है। यानी 49 रुपए में यूजर को 28 दिन तक अनलिमिटेड डाटा के साथ कॉलिंग और फ्री रोमिंग मिलेगी। हालांकि, ये प्लान जियो फोन यूजर्स के लिए रहेगा।
# 1GB 4G डाटा मिलेगा
रिलायंस जियो फोन यूजर्स को 49 रुपए के प्लान में 28 दिन के लिए 1GB डाटा मिलेगा। ये डाटा खत्म होने के बाद भी इंटरनेट सर्विस बंद नहीं होगी। हालांकि, इसके बाद स्पीड इंटरनेट 64kbps की हो जाएगी। साथ ही, फ्री SMS, सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग और फ्री रोमिंग के साथ जियो ऐप्स की सर्विस भी फ्री मिलेगी।
# 153 रुपए वाला डाटा पैक भी लॉन्च
जियो फोन यूजर्स के लिए कंपनी ने 153 रुपए वाला डाटा प्लान भी लॉन्च कर दिया है। इस प्लान में डेली 1GB डाटा के साथ अनलिमिटेड डाटा मिलेगा। साथ ही, फ्री SMS, सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग और फ्री रोमिंग के साथ जियो ऐप्स की सर्विस भी फ्री मिलेगी।
# 26 जनवरी से होगा लागू
जियो रिपब्लिक डे ऑफर की तरह ये प्लान भी 26 जनवरी से लागू होगा। यानी यूजर्स को इन डाटा पैक का बेनीफिट 26 जनवरी से मिलेगा। इंडियन टेलिकॉम इंडस्ट्री के ये सबसे सबसे डाटा प्लान है।
# 1.5GB डाटा वाले प्लासं को 2GB कर दिया गया
एयरटेल, वोडाफोन और आइडिया ने कुछ ही दिनों पहले अपने प्लान रिवाइज्ड किए थे। जियो ने इनके सामने फिर चुनौती खड़ी कर दी है। रिपब्लिक डे ऑफर के तहत जियो के 1GB प्रतिदिन डाटा वाले प्लान को 1.5GB डाटा प्रतिदिन कर दिया गया है। यानी सीधे-सीधे 50% परसेंट डाटा इन प्लान्स में बढ़ा दिया गया है। वहीं 1.5GB डाटा वाले प्लान्सको 2GB कर दिया गया है।
# 399 रुपए के प्लान में अब 50 परसेंट डाटा ज्यादा
जियो के 399 रुपए वाले फ्लैगशिप प्लान में अब फ्री वॉइस और 1.5GB डाटा रोजाना मिलेगा। अनलिमिटेड SMS भी मिलते रहेंगे। यह प्लान 84 दिनों के लिए वैलिड होगा। यह बेनीफिट सिर्फ प्राइम कस्टमर्स के लिए हैं। जिनके पास प्राइम मेंबरशिप नहीं होगी, उन्हें इनका फायदा नहीं मिल सकेगा। अभी इस प्लान की कीमत 459 रुपए है।
# 98 रुपए का प्लान
जियो ने 98 रुपए के टैरिफ प्लान की वैलिडिटी 26 जनवरी से बढ़ा दी है। इसमें अनलिमिटेड वॉइस कॉल्स और 2GB हाई स्पीड 4G डाटा 28 दिनों के लिए मिलेगा। यह प्लान पहले 14 दिनों की वैलिडिटी के साथ आ रहा था, अब इसकी वैलिडिटी दोगुना हो गई है।
# 149 रुपए का प्लान
1.5GB पर-डे डाटा वाले इस प्लान की कीमत में कंपनी ने 50 रुपए घटा दी है और अब यह 149 रुपए से मिलेगा। 149 रुपए का यह प्लान 28 दिनों के लिए वैलिड है। वहीं 349 रुपए का प्लान 70 दिनों, 399 रुपए का प्लान 84 दिनों और 449 रुपए का प्लान 91 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है।
# किसमें कितना डाटा मिलेगा
149 रुपए के प्लान में 42जीबी डाटा, 349 रुपए के प्लान में 105 जीबी डाटा, 399 रुपए के प्लान में 126 जीबी डाटा, 449 रुपए के प्लान में 136 जीबी डाटा कस्टमर को मिलेगा। इस सभीप्लान्सके साथ अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग और 100 एसएमएस प्रतिदिन दिए जा रहे हैं।
# हर रोज 2GB डाटा वाले प्लान
पहले जियो का 2GB पर-डे वाला सिर्फ एक प्लान था लेकिन अब कंपनी 2GB पर-डे डाटा वाले 4 प्लान ऑफर कर रही है। जियो ने 1.5GB डाटा वाले प्लान्स को 2GB पर-डे डाटा में अपडेट कर दिया है। 198 रुपए के वाले प्लान में जियो 2GB पर-डे डाटा 28 दिनों के लिए दे रहा है। यानी कस्टमर्स को इसमें
56GB डाटा मिलेगा।
# 140GB डाटा 70 दिनों में
398 रुपए के प्लान में 140जीबी डाटा 70 दिनों के लिए ऑफर किया जा रहा है। 444 रुपए वाले प्लान में 168जीबी डाटा 84 दिनों के लिए ऑफर किया जा रहा है।
वहीं 498 रुपए वाले प्लान में 182जीबी डाटा ऑफर किया जा रहा है। इसमें भी 2 जीबी डाटा हर रोज यूजर को मिलेगा। ये सभी नए प्लान 26 जनवरी 2018 से इफेक्टिव हो जाएंगे।
Source : bhaskar.com